1 चम्मच से भी कम तेल में बनाएं आलू से बना यह स्वादिष्ट और चटपटा नाश्ता
हेलो
फ्रेंड्स वेलकम टू कुमकुम किचन।
आज जो मैं आपके
लिए जो रेसिपी लेकर
आएं हैं। इसे आप
बहुत ही कम तेल
में बना कर सर्व
कर सकते हैं। इसे
मैंने भारतीय और चाइनीस दोनों
ही तरह के मसालों
के साथ बनाया है।
यह बनने में जितनी
आसान है उतनी ही
क्रिस्पी और स्वादिष्ट है।
आज हम बना रहे
हैं आलू की टिक्की।
पारंपरिक
तौर पर हम जो
आलू की टिक्की बनाते
हैं उसमें हम साधारण मसालों
का उपयोग करते हैं और
आलू टिक्की के साथ हम
कभी छोले या चनो
को सर्व करते हैं।
आज की हमारी आलू
टिक्की को आप सिर्फ
सॉस या चटनी के
साथ सर्व करे ये
उतनी ही स्वादिष्ट लगेगी
जितनी की आप बाजार
में कहते हैं। तो
चलिए शुरू
करते हैं यह स्वादिष्ट
और क्रिस्पी आलू की टिक्की
को बनाना।
अगर ये रेसिपी आपको पसंद आये तो इसे लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना ना भूले।
1 चम्मच से भी कम तेल में बनाएं आलू से बना यह स्वादिष्ट और चटपटा नाश्ता
Reviewed by KUMKUM Kitchens
on
March 10, 2018
Rating:

No comments: