आवश्यक सामग्री
3-४ कच्चे अमरुद
२-३ हरी मिर्च
६-७ काली मिर्च
एक छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा
१/२ इंच अदरक का टुकड़ा
काला नमक आधा छोटी चम्मच
नमक स्वाद अनुसार
१/२ कटोरी हरा धनिया कटा हुआ

विधि 
1. सबसे पहले हम अमरूद को धोकर टुकड़ों में काट लेते हैं और उसके अंदर के बीच को निकाल देंगे
2. हरी मिर्च का भी हम डंठल निकालकर काट लेंगे अदरक के टुकड़े को भी अच्छे से छील लेंगे
3. फिर इनको हम मिक्सर में डालकर साथ में हम इस में जीरा, नमक भी डाल देंगे और अच्छे से पीस लेंगे
4. हमारी अमरूद की चटनी तैयार है इसको हम प्याले में निकाल लेते हैं यह चटनी स्नैक्स के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगती है |

आप और भी वीडियोस के लिए KUMKUM Kitchen's को YouTube पर सब्सक्राइब करना ना भूले


Materials needed
3-4 raw Guava
2-3 green pepper
6-7 pepper
a tsp roasted cumin
1/2 inch ginger piece
½ tsp black salt 
salt as per taste 
1/2 bowl coriander leaves chopped

Method 
1. The first we will remove between deduct the washed pieces of guava and within
2. green pepper we'll peel the good pieces of ginger will cut out the stem
of 3. then these we put into the mixer A. We will put cumin, salt and will grind good
4. Prepare the sauce of our guava take off in it we bowl it seems very delicious with the sauce snacks |