KUMKUM Kitchen's के पाठकों को मेरा नमस्कार आज जो रेसिपी हम बनाने जा रहे हैं वह उत्तर भारत की बहुत ही प्रसिद्ध रेसिपी है और उत्तर भारत के कई शहरों में प्रचलित है आज की हमारी जो रेसिपी है वह हैं भटूरा, भटूरा मुख्यता पंजाबी छोले भटूरे का अभिन्न अंग है इसे पूरे उत्तर भारत में बड़े ही मजे से सुबह के नाश्ते में परोसा जाता है। जब भी आप बाजार में खरीदारी करने जाते हैं तो इसकी खुशबू आप को अपनी ओर सहसा ही आकर्षित कर लेती है। छोले-भटूरे का नाम पंजाब में पॉपुलर डिश में लिया जाता है और वाकई इसका चटपटा स्वाद हर किसी को भाता है तो चलिए शुरु करते हैं आज की हमारी रेसिपी बनाना जो है भटूरे इसे कैसे आप मुलायम स्वादिष्ट और फूले हुए बनाएं इसकी विधि आज मैं आपको अपनी रेसिपी में बता रही हूं.
भटूरे की रेसिपी देखने के लिए आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 



छोले मसाले की रेसिपी को आप हमारे यूट्यूब चैनल KUMKUM Kitchen's पर देख सकते हैं 

 अगर आपको हमारी रैसिपी पसंद आए तो लाइक शेयर और फॉलो करना ना भूले
आप और भी रेसिपी के लिए कुमकुम किचन के kumkumkitchens.blogspot.in पर भी देख और पढ़ सकते हैं
आप और भी वीडियोस के लिए KUMKUM Kitchen's को YouTube पर सब्सक्राइब करना ना भूले