दोस्तों सांफ चमकती त्वचा हर किसी व्यक्ति का सपना होता है इसके लिए आज हम दिन प्रतिदिन कई तरह की हानिकारक और केमिकल उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं जिससे फायदा तो होता नहीं अपितु नुकसान ज्यादा हो रहा है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं जो हमारी दादी और नानी अपनाया करती थी जो आज भी त्वचा सम्बंधित समस्याओ के समाधान के लिए बहुत ही कारगर है।


  1. त्वचा में निखार और कोमलता लाने के लिए कच्चे पपीते का गूदा चेहरे पर लगाएं। इससे कील- मुंहासे मेल वह चेहरे के अन्य दाग धब्बे (Dark Spot) दूर हो जाते हैं साथ ही त्वचा में निखार और कोमलता एवं लावण्युक्त (Soft And Glowing) हो जाती है।
  2. डार्क सर्किल्स (Dark Circles) की समस्या है तो आलूबुखारे का लेप आंखों के नीचे लगाएं, फायदा मिलेगा | आलूबुखारा चेहरे की चमक बरक़रार रखने में भी मददगार होता है | इसका गूदा चेहरे पर लगाने से त्वचा की कांति बनी रहती है |
  3. गाजर का रस, टमाटर का रस, संतरे का रस और चुकंदर का रस को लगभग बराबर मात्रा में मिलाकर रोजाना पीने से चेहरे के दाग, मुंहासे और झाइयां मिट जाएंगी |
  4. चेहरे से झाइ और मुंहासे (Jhainyan And Pimples) के दाग मिटाने के लिए तुलसी की पत्तियों को पीसकर उबटन लगाएं | लगातार प्रयोग से दाग ख़त्म होंगे | तुलसी के पत्तों के साथ पकाया हुआ तिल का तेल त्वचा संबंधी रोगों में फायदेमंद होता है | त्वचा संबंधी रोगों के लिए भी तुलसी बड़ी गुणकारी है |

इसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी एवं कुकिंग रेसिपीज की जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.kumkumkitchens.com पर भी विजिट कर सकते हैं।